'खुलासा मैं कर दूंगा...चेहरा दिखना मुश्किल हो जाएगा' चीन के मुद्दे पर राजनाथ सिंह का राहुल गांधी को जवाब
राजनाथ सिंह यहीं नहीं रुके, चीन का मुद्दा और 1962 का जिक्र ना हो ऐसा भला कैसे हो सकता था. तो उन्होंने भी अपनी बात को खत्म करने से पहले ये जिक्र भी कर दिया.पटना: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections 2020) में कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) द्वारा चीनी सेना के भारतीय सीमा के अंदर घुसने के आरोपों का आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने करारा जवाब दिया. पटना में एनडीए की चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कांग्रेस के बयानों पर चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर मैंने खुलासा कर दिया तो चेहरा दिखाना मुश्किल हो जाएगा.
आपको बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार चीन के साथ जारी गतिरोध को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साध रहे हैं. राहुल गांधी अपनी हर चुनावी रैली में कह रहे हैं कि चीन कई वर्ग किलोमीटर तक भारतीय सीमा में घुस आया है.
इन्हीं आरोपों का जवाब देते हुए रक्षा मंत्री ने राजनाथ सिंह ने कहा, 'आज कुछ राजनीतिक पार्टियों के नेताओं के द्वारा, कांग्रेस के द्वारा...हमारे सेना के जवानों के शौर्य और पराक्रम पर सवालिया निशान लगाया जा रहा है. कहा जा रहा है कि चीन आकर 1200 वर्ग किलोमीटर जमीन कब्जा कर ली. खुलासा मैं कर दूंगा...चेहरा दिखाना मुश्किल हो जाएगा... '
0 टिप्पणियाँ